तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी, नाबालिग बच्ची गंभीर घायल

6

The Duniyadari : रायपुर। राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाशपुरी रोड पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज गति से जा रही एक कार चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा टकराई। हादसे में दुकान के भीतर मौजूद एक नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास अफरा-तफरी मच गई। कार की टक्कर से दुकान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल बच्ची को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।

दुकान संचालक शेख असलम ने बताया कि कार चालक नई सिट्रोन कार को टेस्ट ड्राइव पर लेकर निकला था। तेज रफ्तार के कारण वह वाहन पर काबू नहीं रख सका और कार सीधे दुकान में घुस गई। बताया जा रहा है कि चालक भूपेंद्र, परशुराम नगर का निवासी है और पेशे से बैंककर्मी है।

सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली। उनका कहना है कि कैलाशपुरी रोड पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही आम बात है और पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। नागरिकों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घायल बच्ची के इलाज पर नजर बनाए हुए है।