तेज रफ्तार कार ने छीनी तीन ज़िंदगियां CCTV में कैद फरार आरोपी, तलाश जारी

24

The Duniyadari : रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खम्हा के चाल्हा चौक पर 30 अक्टूबर को हुए दिल दहला देने वाले हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज में नजर आता है कि एक तेज रफ्तार कार अचानक रॉन्ग साइड से आती है और सड़क किनारे खड़ी महिला को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ जाती है। उसी रफ्तार में पास से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों को भी कार बेरहमी से कुचल देती है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार बेकाबू थी और ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश भी नहीं की। टक्कर के बाद कार से एक युवती और दो युवक उतरे और बिना किसी की मदद किए मौके से फरार हो गए। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है।

मृतकों की पहचान

इस भीषण घटना में तीन लोगों की मौत हो गई—

  • ललिता मिंज (35 वर्ष), निवासी – रामपुर, जो सड़क किनारे खड़ी थीं
  • फकीर मोहन पटेल (33 वर्ष), निवासी – परसदा
  • अमित किंडो (26 वर्ष), निवासी – मैनपाट, जो बाइक से कापू की ओर जा रहे थे

टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

चश्मदीद ने बताई घटना की भयावह तस्वीर

होटल में मौजूद प्रभा तिर्की ने बताया कि वह समोसा लेने निकली थीं, तभी अचानक एक तेज आवाज सुनाई दी। उन्होंने देखा कि सफेद रंग की कार पहले महिला पर चढ़ गई, फिर कुछ मीटर आगे जाकर बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया।

उनका दावा है कि कार एक लड़की चला रही थी और साथ में दो युवक मौजूद थे।

स्थानीय लोगों में गुस्सा

हादसे के बाद क्षेत्र में गहरा आक्रोश है। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी ड्राइवरों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने कहा है कि CCTV के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।