तेज रफ्तार ट्रेलर घर में घुसा, दो की जान बची; रातभर चला चक्काजाम, मुआवजे के बाद खत्म हुआ विरोध

24

The Duniyadari : रायगढ़ जिले के तमनार थाना इलाके में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ग्राम झिंकाबहाल में एक अनियंत्रित ट्रेलर अचानक सड़क किनारे बने मकान में जा घुसा। घटना के समय घर के भीतर सो रहे पति-पत्नी बाल-बाल बच गए, हालांकि दोनों घटनास्थल से बेहद घबराए अवस्था में बाहर निकले।

दुर्घटना बुधवार तड़के लगभग 1 बजे हुई, जब ट्रेलर (क्रमांक CG-15 AC-0828) तेज गति से आते हुए समारू राम ओगरे के घर से जा टकराया। जोरदार धमाके से घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। सौभाग्य से समारू राम और उनकी पत्नी को गंभीर चोट नहीं आई।

ग्रामीणों ने रातभर किया चक्काजाम

हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने भारी वाहनों की लापरवाही के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर आवाजाही रोक दी। उनका कहना था कि तेज रफ्तार ट्रेलरों के कारण क्षेत्र में दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिस पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। जाम के चलते मार्ग पर ट्रकों की लंबी लाइनें लग गईं।

पुलिस और ट्रेलर मालिक संघ की पहल

सुबह होते ही तमनार पुलिस के अधिकारी और ट्रेलर मालिक संघ के अध्यक्ष दयानंद पटनायक गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार की स्थिति की जानकारी ली और ट्रेलर मालिक से बातचीत कर मुआवजे पर सहमति बनाई।

कुछ देर चली चर्चा के बाद समारू राम ओगरे और उनकी पत्नी को मुआवजे की राशि प्रदान की गई। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

गांव वालों का कहना है कि अगर भारी वाहनों को नियंत्रित गति में चलाया जाए, तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने प्रशासन से स्थायी सुरक्षा उपाय—जैसे स्पीड ब्रेकर, निगरानी और कड़े नियम—लागू करने की मांग की है।

ट्रेलर मालिक ने घटना पर खेद जताया और आगे से सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित करने की बात कही।