तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी, बाइक पर तीन युवक सवार

26

The Duniyadari: राजनांदगांव- खैरागढ़ रोड पर सिंगारपुर के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। बाइक पर तीन युवक सवार थे। हादसे में दो की मौत के पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे युवक को मामूली चोटें आई है। हादसे के बाद सभी को खैरागढ़ हॉस्पिटल पहुंचाए।

जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित किया। हादसा रविवार रात करीब 9:30 बजे हुआ। ठेलकाडीह पुलिस ने बताया कि ग्राम जोगी दल्ली निवासी दुलेश यादव (26), जमुनालाल निर्मलकर (27) और तरुण वर्मा (27) तीनों एक ही बाइक से राजनांदगांव से अपने गांव जोगी दल्ली लौट रहे थे।

बाइक तरुण वर्मा चला रहा था। तीनों अभी सिंगारपुर के पास पहुंचे थे, तभी उनकी तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर अनियंत्रित हो गई, बाइक पहले पूरी रफ्तार के साथ सड़क किनारे लगे लोहे के क्रैश बैरियर से टकरा गई। इसके बाद तीनों सड़क पर बुरी तरह गिर गए। हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर गिरने से दुलेश यादव और जमुनालाल निर्मलकर के सिर में गंभीर चोट आई और खून पूरी तरह सड़क पर फैल गया।

वहीं तरुण वर्मा ने हेलमेट लगा रखा था। हादसे की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों ने तीनों को खैरागढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टर ने दुलेश और जमुनालाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं तरुण को आई मामूली चोट का इलाज किया गया। इधर सोमवार सुबह दोनों के शव का पीएम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। हादसे में गांव के दो युवकों की मौत से गांव में मातम पसर गया है।