तेलंगाना में घर में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की जलने से मौत

0
110

रामकृष्णपुर । massive fire in house: तेलंगाना के मंचेरियल में एक घर में भीषण आग लगने के कारण दो बच्चियों सहित 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा रामकृष्णपुर थाना क्षेत्र के वेंकटपुर गांव में हुआ है।

massive fire in house: यहां भीषण आग में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। घर में भीषण आग लगने की जानकारी पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी थी।

massive fire in house: पुलिस के मुताबिक भीषण आग में मकान मालिक शिवय्या (50) और उसकी पत्नी पद्मा (45) की मौत हो गई। इसके अलावा आग में पद्मा की भतीजी मोनिका (23), मोनिका की दो बेटी और एक रिश्तेदार की मौत हो गई।

massive fire in house: पुलिस के मुताबिक सभी लोग शिवय्या मंदमरी मंडल के वेंकटपुर में अपनी पत्नी के साथ घर पर रहते थे। हाल ही में मोनिका अपनी बेटियों के साथ शिवय्या के घर पर कुछ दिनों के लिए आई थी।

शनिवार रात करीब 12 बजे पड़ोसियों ने शिवय्या के घर आग की लपटें देखी और फायर ब्रिगेड के साथ में पुलिस को खबर दी। जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक आग के कारण पूरा घर जलकर खाक हो चुका था। घर के अंदर 6 लोगों की लाश पड़ी मिली। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। आग की वजह का अभी पता नहीं चल सका है।