तौल उपकरणों का सत्यापन 20 के पहले..नही तो होगी..

0
189

बलौदा बाजार- 20 अक्टूबर के पहले कांटा-बाट और इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरण का सत्यापन अनिवार्य होगा। सत्यापन शिविर की तारीख तय करने की तैयारी जिला विधिक माप विज्ञान विभाग ने चालू कर दी है।

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी प्रदेश स्तर पर चालू हो चुकी है। सरकार ने जहां बारदाना की मांग केंद्र से की है। वहीं सहकारी समितियां को जिला प्रशासन के माध्यम से सभी आवश्यक तैयारी के लिए आदेश दे दिए हैं। इसके तहत जिला माप विज्ञान विभाग ने तौल उपकरणों का सत्यापन शिविर लगाने का फैसला लिया है।

20 अक्टूबर के पहले

सहकारी समितियों को सूचना भेजी जा रही है कि अपनी संस्थाओं के तौल उपकरणों का सत्यापन 20 अक्टूबर के पूर्व हर हाल में करवा लें। बगैर इसके, वह अपने उपकरणों का उपयोग नहीं कर पाएंगे। लिहाजा तैयारी रखें। सूचना पर सत्यापन शिविर पहुंचे और यह जरूरी काम करवाएं।

सत्यापन शिविर बहुत जल्द

जिला विधिक माप विज्ञान विभाग ने खरीदी के पूर्व यह काम करने की तैयारी चालू कर दी है। विभाग ने बताया है कि शिविर स्थल तय करने के बाद तारीख की सूचना समितियां को दे दी जाएगी ताकि शिविर में पहुंचकर कांटा-बाट और इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों का सत्यापन करवा सकें।

 

धान खरीदी के लिए विभाग ने तैयारी चालू कर दी है। सहकारी समितियां को 20 अक्टूबर के पूर्व तौल उपकरणों का सत्यापन करवाना है। सत्यापन कैंप के लिए तारीखें बहुत जल्द जारी की जाएंगीं।
– दामोदर वर्मा, निरीक्षक, जिला विधिक माप विज्ञान विभाग, बलौदा बाजार