त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन पत्रों की संवीक्षा हुई पूर्ण

0
8

समाचार

The Duniyadari: कोरबा– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन प्रक्रिया के दौरान अंतिम तिथि 3 फरवरी तक 123 नाम निर्देशन पत्र जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत किए गए।

4 फरवरी मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग के द्वारा नामांकन पत्रों की विधिवत संवीक्षा की गई। इस दौरान अभ्यर्थियों एवं प्रस्तावकों से संबंधित दावे एवं आपत्तियों को भी आमंत्रित किया गया।

संवीक्षा प्रक्रिया के दौरान नाम निर्देशन पत्रों के साथ प्रस्तुत सभी आवश्यक दस्तावेजों की विस्तृत जांच की गई। संवीक्षा में जिला पंचायत के 12 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 100 नामांकन पत्र वैध पाए गए। रिटर्निंग अधिकारी श्री नाग ने बताया कि जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से 7,क्षेत्र क्रमांक 2 से 10, क्षेत्र क्रमांक 3 से 6, क्षेत्र क्रमांक 4 से 17, क्षेत्र क्रमांक 5 से 7, क्षेत्र क्रमांक 6 से 10, क्षेत्र क्रमांक 7 से 7, क्षेत्र क्रमांक 8 से 4, क्षेत्र क्रमांक 9 से 6, क्षेत्र क्रमांक 10 से 6, क्षेत्र क्रमांक 11 से 9, एवं क्षेत्र क्रमांक 12 से 11 कुल 100 अभ्यर्थियों के विधिमान्य नाम घोषित किए गए।

संवीक्षा प्रक्रिया के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, सुश्री जूली तिर्की, उपसंचालक पंचायत सहित अभ्यर्थी, प्रस्तावक उपस्थित रहे।

अगले चरण की प्रक्रिया: 6 फरवरी 2025 को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि एवं प्रतीक आवंटन किए जाएंगे।