The Duniyadari : बैंकॉक। थाइलैंड में बुधवार सुबह एक भीषण रेल दुर्घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक निर्माणाधीन एलिवेटेड हाई-स्पीड रेल लाइन पर लगी क्रेन अचानक नीचे गिर गई और बैंकॉक से उबोन रत्चाथानी जा रही एक पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई।

अधिकारियों के अनुसार यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9 बजे नखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो क्षेत्र में हुई। क्रेन गिरते ही ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ कोचों में आग भी लग गई।

195 यात्री थे सवार
परिवहन मंत्री पिफात रत्चाकितप्रकान ने बताया कि ट्रेन में कुल 195 यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री ट्रेन के डिब्बों में फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए कटिंग और स्प्रेडिंग उपकरणों की मदद ली गई।
ड्राइवर को ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रेन इतनी अचानक गिरी कि ट्रेन चालक को ब्रेक लगाने का अवसर तक नहीं मिला। टक्कर के बाद क्रेन का भारी मलबा सीधे कोचों पर गिरा, जिससे नुकसान और बढ़ गया।
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा राहत दल मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पा लिया गया है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बचाव दल अब भी मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।
जांच के आदेश
अधिकारियों ने बताया कि क्रेन गिरने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों के पालन की भी जांच की जा रही है।














