थाना प्रभारी निलंबित: लोगों से पैसे के लेन-देन और काम में लापरवाही बरतने जैसे गंभीर आरोप थे

22

The Duniyadari: गरियाबंद जिले में राजिम क्षेत्र के पाण्डुका थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। उन पर लोगों से पैसे के लेन-देन और काम में लापरवाही बरतने जैसे गंभीर आरोप थे। निलंबन के बाद उन्हें रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है।

*गरियाबंद में निलंबन की कार्रवाई*

– *थाना प्रभारी का निलंबन*: पाण्डुका थाने के प्रभारी को निलंबित किया गया है।

– *आरोप*: उन पर लोगों से पैसे के लेन-देन और काम में लापरवाही बरतने के आरोप हैं।

– *नई पदस्थापना*: निलंबन के बाद उन्हें रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है।

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 उप निरीक्षकों को पदोन्नत कर निरीक्षक बनाया है। जल्द ही उन्हें थानेदार के तौर पर नई जगहों पर पदस्थापना दी जाएगी।