दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू

26

The Duniyadari: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू की गई है। जोन में कुल 52 ट्रेनों को ठहराव की अनुमति दी गई है, जिनमें से छत्तीसगढ़ के 33 स्टेशनों पर ट्रेनें रुकेंगी। बिलासपुर जिले में 22 ट्रेनों का स्टॉपेज छोटे स्टेशनों को मिला है।

प्रभावित ट्रेनें और स्टेशन

– *इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस और टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस*: 1 सितंबर से ब्रजराजनगर में रुकेगी।

– *अमृतसर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस*: 1 सितंबर से बेलपहाड़ में रुकेगी।

– *विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस*: 2 सितंबर से बेलपहाड़ में रुकेगी।

– *चेन्नई सेंट्रल-बिलासपुर एक्सप्रेस*: 2 सितंबर से मुल मारोरा में रुकेगी।

– *बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस*: 31 अगस्त से मुल मारोरा में रुकेगी।

– *चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस और रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस*: 1 सितंबर से धुरवासिन और बैहाटोला में रुकेगी।