The Duniyadari: बिलासपुर- नेशनल हाईवे 130 पर एक तेज रफ्तार बाइक भैंस से टकरा गई, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र का है। 10 जुलाई को बेलतरा के रहने वाले 2 युवक बाइक पर सवार होकर किसी काम से निकले थे। नवापारा के पास रिमझिम बारिश हो रही थी।
तभी वहीं एक कुत्ता मरा पड़ा था, जिसे देखकर उनकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और सड़क पर बैठे भैंस से उनकी बाइक का हैंडल टकरा गया, जिससे दोनों गिर गए। हादसे में बाइक चला रहे नितिन सोनी के सिर पर गंभीर चोंटें आई, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वहीं, बाइक के पीछे बैठा अमित राज गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद उन्हें सड़क पर पड़े देखकर लोगों ने तुरंत रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नितिन को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, गंभीर रूप से घायल अमित को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर जिस जगह हादसा हुआ, वहां कुत्ता मरा हुआ था, जिसे अचानक देखकर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर भैंस से टकरा गई, जिसके चलते ये हादसा हुआ।