The Duniyadari: Durg- बीती रात दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शंकर नगर निवासी दो युवक बुलेट पर सवार होकर जा रहे थे, जब उनकी बाइक ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में विवेक उमरे (मृतक) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक संगीत साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।