The Duniyadari: दुर्ग- भिलाई स्टील प्लांट के मर्चेंट मिल में शुक्रवार को रात 10 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है। यह हादसा उस समय हुआ जब मिल में वेगन लोडिंग की जा रही थी। लोडिंग के दौरान अचानक सीलिंग खुल गई, जिससे भारी मेटल उसके ऊपर गिर गया और वह दब गया।
जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश मर्चेंट मिल में ठेकेदारी व्यवस्था के तहत श्रमिक के रूप में कार्यरत था। जब वेगन में माल लोड किया जा रहा था, उसी दौरान अचानक सीलिंग खुल जाने से भारी मेटल प्लेट उसके ऊपर गिर गई।
यह घटना इतनी तेज थी कि श्रमिक को संभलने का मौका तक नहीं मिला। अन्य श्रमिकों ने तुरंत प्रबंधन को सूचना दी और उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।