The Duniyadari: बलौदाबाजार- बलौदाबाजार जिले के कसडोल के ग्राम ठाकुरदीया में सांप के काटने से एक मां और उसकी बेटी की मौत हो गई। बीती रात करीब 4 बजे की यह घटना है। सतवती पारदी (35) और उनकी बेटी देविका (9) घर के फर्श पर सो रही थीं।
इसी दौरान एक जहरीले सांप ने दोनों को काट लिया। सांप के काटने के बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी। परिजन तुरंत दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति गंभीर बताई। कुछ ही समय में देविका ने सीएचसी में दम तोड़ दिया। सतवती की हालत और बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
वहां उपचार के दौरान उन्होंने भी प्राण त्याग दिए। एक ही रात में मां-बेटी दोनों की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है। धरमू पारदी के परिवार पर यह दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातम का माहौल है। इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में सर्प दंश से बचाव और समय पर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता के सवाल खड़े कर दिए हैं।