The Duniyadari : कोरबा/दर्री क्षेत्र में लगातार हो रही लूटपाट और हमलों की घटनाओं पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है। दर्री थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो पिछले दिनों कई आपराधिक वारदातों में शामिल था। गिरोह के कुल छह सदस्यों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल बताए जा रहे हैं।
9d232053-accd-4be7-9af6-0b1a42c905d1
पुलिस जांच में सामने आया कि पकड़े गए युवक मिलकर क्षेत्र में दहशत फैलाने और लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। हाल ही में एचपी पेट्रोल पंप पर हमला कर वहां मौजूद लोगों से नकदी और सामान छीना गया था। इसके अलावा सुमेधा पुल के पास राहगीर से मोबाइल, पैसे और वाहन छीनने की वारदात तथा बौद्ध विहार इलाके में हुई अन्य घटनाओं का भी कनेक्शन इसी गिरोह से जुड़ा पाया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों से आपत्तिजनक सामग्री और लूटा गया सामान बरामद किया है। पूछताछ पूरी होने के बाद सभी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया।
दर्री पुलिस की इस त्वरित और योजनाबद्ध कार्रवाई ने स्थानीय लोगों का भरोसा मजबूत किया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र की शांति और सुरक्षा में बाधा डालने वालों के खिलाफ इसी तरह कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।