The Duniyadari : Korba :-दर्री थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग 3 बजे एक वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। 45 वर्षीय दिलबोध यादव, जो एचपी पेट्रोल पंप में काम करते हैं, अचानक चार अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों के हमले का शिकार बने। हमलावरों के हाथों में लाठी-डंडे थे। उन्होंने बेरहमी से पीड़ित को धमकाया, मोबाइल फोन और नगद राशि छीनकर अंधेरे में फरार हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की समस्या नहीं, बल्कि पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। खासकर यह घटना नवरात्र के दौरान हुई है, जब महिलाएँ पूजा-अर्चना और बाजार में अधिक समय बिताती हैं। जनता का डर है कि ऐसे समय में महिलाएँ भी लूट-मार का शिकार हो सकती हैं।
पुलिस के गस्त पर सवाल
स्थानीय साडा कॉलोनी निवासी धीरेंद्र शर्मा नाराजगी जताते हुए कहा “अगर पुलिस गश्त कर रही थी तो वह कहां थी?” और “रात के सन्नाटे में अपराधियों का हौसला बढ़ने के पीछे पुलिस की निष्क्रियता किस हद तक जिम्मेदार है?” यह घटना कानून व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े करती है।
हालाकि हमने जब पुलिस से बात की तो उन्होंने बताया कि वे CCTV फुटेज निकालने की प्रक्रिया में हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि इस काम में साइबर टीम की मदद ली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि, जनता अभी भी इस कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रही है और चाहती है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ।