The Duniyadari : कोरबा। 2 अक्टूबर 2025 को होने वाले दशहरा पर्व पर शहर में भारी भीड़ जुटने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस ने ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। लोगों की सुविधा और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष रोड डायवर्जन और पार्किंग स्थल तय किए हैं।
पुलिस के अनुसार रैली, बालको, दर्री, कटघोरा सहित अलग-अलग मार्गों से आने वाले वाहनों को निर्धारित वैकल्पिक रास्तों से होकर आना-जाना होगा।
पार्किंग के लिए चिन्हित स्थल
त्योहार के दौरान वाहन खड़े करने की दिक्कत न हो, इसके लिए आठ स्थानों को पार्किंग प्वाइंट बनाया गया है—ब्लू बर्ड स्कूल, कल्पतरु तिराहा, घंटाघर ओपन ग्राउंड, बुधवारी बाजार सर्कस मैदान, सुभाष चौक मैदान, जैन चौक मैदान, आरामशीन रोड और अग्रसेन रोड।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक डायवर्जन और निर्धारित पार्किंग स्थलों का पालन करें ताकि दशहरा उत्सव के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो और यातायात व्यवस्था सहज बनी रहे।




























