दिनदहाड़े खुलेआम गुंडागर्दी, कट्टों से ताबड़तोड़ फायरिंग

23

The Duniyadari :मुरैना |मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने दिनदहाड़े उत्पात मचाते हुए फायरिंग और पथराव किया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने नाबालिग बच्चों से दुकान से सिगरेट लाने को कहा था। बच्चों के इनकार करने पर आरोपी भड़क गए और बारह फुटा हनुमान मंदिर के पास जमकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोपियों ने देशी कट्टों और बंदूकों से कई राउंड फायर किए, साथ ही पत्थरबाजी भी की। इस दौरान एक युवक खुलेआम अश्लील इशारे करते और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता भी नजर आया।

घटना के दौरान मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरा मंजर मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में फायरिंग और आपत्तिजनक हरकतें दिखाई देने के कारण उसे सार्वजनिक रूप से दिखाना संभव नहीं है, लेकिन इसके वायरल होते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी