दिनदहाड़े चोरी, सोने-चांदी के जेवर और कीमती सामान पर हाथ साफ

0
21

The Duniyadari :

कोरबा : कोरबा-पश्चिम के दीपका क्षेत्र में एक बार फिर चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। चोरों ने दिनदहाड़े एनसीएच दीपका कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

बताया जाता है कि एनसीएच दीपका कॉलोनी के आवास क्रमांक बी/377 में दीपक राठौर नामक व्यक्ति निवास करते हैं। चोरों ने दिनदहाड़े मकान का ताला दरवाजा तोडक़र सोने चांदी के जेवर सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली है। दीपक राठौर सुबह 8 बजे ड्यूटी गए हुए थे।

दोपहर 12 बजे जब वे घर लौटे तो उन्हें मकान के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ मिला। घर के भीतर जाकर देखा तो उन्हें जेवर सहित अन्य सामान गायब मिला। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।