दिल्ली के नए सीएम का नाम लिफाफे में बंद, शाम में विधायक दल की बैठक में PM मोदी करेंगे घोषणा

0
10

The Duniyadari: दिल्ली सीएम को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली का नया सीएम चुन लिया गया है। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है। नाम को लिफाफे में बद कर दिया गया है। आज शाम में होने वाली विधायक दल बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी नाम की घोषणा करेंगे।

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। संसदीय बोर्ड ने मुख्यमंत्री और पर्यवेक्षक के नाम तय कर लिए हैं. थोड़ी देर में पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान हो सकता है, जबकि सीएम के नाम का खुलासा विधायक दल की बैठक में होग।

बका दें कि दिल्ली में बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए बुधवार (19 फरवरी) को बैठक करेगी। वहीं, 20 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे से ऐतिसाहिक रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।

रेखा गुप्ता का बड़ा बयान

दिल्ली की सीएम रेस में आगे मानी जा रहीं रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली के मन की मुराद पूरी हुई है। 27 साल बाद राम-राज्य की स्थापना हुई है। जब शपथ होगा तब, दिल्ली का हर नागरिक आनंदित होकर देखेगा.

दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी 12.29 बजे शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे.

12.30 बजे राष्ट्रगान होगा

12.31 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा

12:35 पर दिल्ली के नए सीएम शपथ लेंगे

केजरीवाल और आतिशी को भी न्योता

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देविंदर यादव को शपथग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया गया है।