दिल्ली धमाके पर भूपेश बघेल का केंद्र सरकार से सवाल – “जिम्मेदारी तय होनी चाहिए”

13

The Duniyadari : रायपुर। देश की राजधानी दिल्ली में हुए धमाके पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इतना बड़ा विस्फोट होना और सरकार का मौन रहना बेहद चिंताजनक है।

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा – “दिल्ली में इतना बड़ा धमाका हो जाए और हम चुप बैठे रहें? आखिर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। देश की सुरक्षा को लेकर लापरवाही अस्वीकार्य है।”

उन्होंने आगे कहा कि पुलवामा हमले में 300 किलो आरडीएक्स कहां से आया था, इसका जवाब आज तक नहीं मिला। बघेल ने कहा कि दिल्ली धमाका बेहद दुखद और पीड़ादायक घटना है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि इस कठिन समय में सरकार से सवाल पूछना जरूरी है, क्योंकि देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।