The Duniyadari: रायबरेली. जिले के खीरों थाना क्षेत्र के महारानीगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. अज्ञात बदमाशों ने गल्ला व्यापारी सुखदेव लोधी और उनकी पत्नी सरोजनी पर धारदार हथियार से हमला कर गोली मार दी.
इस हमले में सुखदेव लोधी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सरोजनी गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल सरोजनी को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें एम्स, रायबरेली रेफर कर दिया गया.
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मृतक सुखदेव लोधी के घर पहुंच गए, और क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों में आक्रोश और डर का माहौल देखा गया. सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया.
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी. भारी पुलिस बल को तैनात कर फरार हमलावरों की तलाश में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस सभी संभावित कोणों से मामले की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.