दिल दहला देने वाली घटना: मां ने अपने शराबी बेटे की हत्या कर दी

13

The Duniyadari: महासमुंद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने शराबी बेटे की हत्या कर दी। घटना खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरीपाली की है, जहां 26 वर्षीय सूरज सोरी की हत्या उसकी मां रुक्मणी सोरी ने की।

*घटना के कारण:*

– सूरज शराब का आदी था और अक्सर घर में विवाद करता था।

– मां रुक्मणी सूरज के व्यवहार से परेशान थी और आए दिन के झगड़ों से तंग आ गई थी।

– घटना वाले दिन भी सूरज ने शराब पीकर घर में विवाद किया, जिससे मां का गुस्सा भड़क गया।

*पुलिस कार्रवाई:*

– पुलिस ने आरोपी मां रुक्मणी सोरी को हिरासत में ले लिया है।

– हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

– पुलिस आरोपी मां से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की तहकीकात कर रही है I