The Duniyadari : झांसी में रोज़गार की तलाश कर रही एक मजदूर महिला के साथ अमानवीय अपराध का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 500 रुपये रोज़ की मजदूरी का भरोसा देकर बुलाए गए निर्माणाधीन मकान में महिला को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपियों ने पहले उसका मोबाइल छीना, फिर कमरे में बंद कर वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।
यह घटना नवाबाद थाना क्षेत्र के गोविंद चौराहा के पास मढ़िया मोहल्ले की बताई जा रही है। पीड़िता की उम्र करीब 35 वर्ष है और वह तालपुरा इलाके में किराए के मकान में रहकर मजदूरी से परिवार चलाती है। पति की लंबी बीमारी के कारण महिला अक्सर काम की तलाश में मजदूरों के साथ खड़ी रहती थी।
पीड़िता के परिजनों के अनुसार, 20 दिसंबर को महिला मजदूरी की तलाश में गई थी, तभी एक व्यक्ति ने उसे निर्माणाधीन मकान में काम दिलाने का झांसा दिया। वहां पहले से मौजूद युवकों ने सीमेंट उठाने के बहाने उसे कमरे में भेजा और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। महिला के शोर मचाने और विरोध करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकाया कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो उसकी जान ले ली जाएगी। एक आरोपी ने बाद में फोन कर दोबारा डराने की कोशिश भी की। किसी तरह महिला ने हिम्मत जुटाकर परिजनों को आपबीती बताई।
सोमवार को परिजन पीड़िता को लेकर नवाबाद थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच महिला के देवर ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है ताकि सभी दोषियों को कानून के कठोरतम दायरे में लाया जा सके।











