The Duniyadari : सक्ती। सक्ती जिले में कोयला कारोबार से जुड़े एक व्यापारी के साथ ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। जिले के निवासी किशन शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपते हुए दीपक उर्फ अंबेडकर टंडन पर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले में त्वरित कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।



शिकायत के मुताबिक, किशन शर्मा की मुलाकात मार्च 2022 में दीपक टंडन से हुई थी। इस दौरान आरोपी ने खुद को शासन-प्रशासन में मजबूत पकड़ वाला व्यक्ति बताते हुए बड़े कोयला टेंडर दिलाने का भरोसा दिलाया। इसी झांसे में आकर किशन शर्मा ने अलग-अलग किस्तों में कुल 15 लाख रुपये दीपक टंडन को सौंप दिए।
किशन का आरोप है कि रकम लेने के दौरान आरोपी ने भरोसे के लिए एचडीएफसी बैंक का एक चेक और एक खाली चेक गारंटी के रूप में दिया था। दीपक टंडन ने दावा किया था कि जरूरत पड़ने पर चेक के जरिए रकम वापस ली जा सकती है। लेकिन काफी समय बाद जब किशन ने बैंक में चेक से जुड़ी जानकारी ली, तो उन्हें पता चला कि संबंधित खाता पहले ही बंद किया जा चुका है। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
पीड़ित व्यापारी का कहना है कि आरोपी ने जानबूझकर फर्जी दावे कर उनके साथ विश्वासघात किया और योजनाबद्ध तरीके से आर्थिक नुकसान पहुंचाया। किशन शर्मा ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रशासन ने भी भरोसा दिलाया है कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के मामलों में अक्सर प्रभाव और संपर्कों का हवाला देकर लोगों को गुमराह किया जाता है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि किसी भी बड़े लेनदेन से पहले दस्तावेजों और दावों की पूरी जांच जरूर करें। पीड़ित ने भी अन्य व्यापारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है ताकि वे ऐसे धोखेबाजों के जाल में न फंसें।














