दीपक बैज का वार – न्यूड पार्टी विवाद को बताया भाजपा की “नग्न सोच”

43

The Duniyadari : दीपक बैज के तीखे तेवर – न्यूड पार्टी से लेकर धान खरीदी और क्रिकेट तक सरकार पर हमला

रायपुर। राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी मामले ने राजनीतिक हलकों में तूफ़ान खड़ा कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे भाजपा सरकार की “नग्न सोच” करार देते हुए तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में ही इस तरह की घटनाएँ जन्म ले रही हैं, जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को दूषित करने की साजिश है।

बैज ने आरोप लगाया कि “बिना सत्ता की शह के ऐसे आपत्तिजनक आयोजन संभव ही नहीं हैं। यह राज्य में गलत परंपराओं को बढ़ावा देने का प्रयास है।”

धान खरीदी को लेकर सरकार पर सवाल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने धान खरीदी उपसमिति की बैठक और उसमें लिए गए निर्णयों पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि किसानों के पंजीयन के लिए जिस एग्रीस्टेक पोर्टल की बात हो रही है, वह अभी तक सुचारू रूप से शुरू ही नहीं हो पाया। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के कारण किसान परेशान हैं और सरकार उन्हें गुमराह कर रही है।

बैज ने मांग की कि धान खरीदी की पुरानी और सरल व्यवस्था को बहाल किया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।

भारत-पाक मैच पर भी उठाए सवाल

एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर भी दीपक बैज ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि हाल ही में कई जवानों ने सीमा पर अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, ऐसे समय में क्रिकेट आयोजन उचित नहीं है।

“जब एक ओर देश के सपूत शहीद हो रहे हैं, तो दूसरी ओर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना शहीदों के बलिदान का अपमान है। क्या सरकार पाकिस्तान के सामने झुक गई है?”

बैज के इन बयानों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि न्यूड पार्टी विवाद के साथ-साथ धान खरीदी और भारत-पाक मैच जैसे मुद्दों पर भी छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज होने वाला है।