दुखद : नहीं रहे शंकराचार्य स्‍वामी स्वरूपानंद सरस्वती, नरसिंहपुर में ली अंतिम सांस…

348

नरसिंहपुर। आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार पीठों में से दो पीठों शारदापीठ द्वारका एवं ज्योतिष्पीठ, बद्रिकाश्रम को सुशोभित करने वाले शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का आज 99 साल की उम्र में ब्रम्हलीन हो गए है। उन्होंने एमपी के नरसिंहपुर में अंतिम सांस ली। उनका जन्म 2 सितंबर 1924 को हुआ था और उन्होंने आजादी की लड़ाई में भी भाग लिया था।