दुर्ग में अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 62 ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी

27

The Duniyadari :दुर्ग। जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने गुरुवार को बड़ा अभियान चलाया। सुबह से शुरू हुई इस चौतरफा कार्रवाई के दौरान पुलिस की कई टीमें अलग-अलग इलाकों में छापे मारती रहीं। कुल 62 स्थानों पर दबिश दी गई और 18 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की गई।

पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 476 पौवा अवैध शराब और करीब 25 हजार रुपये नकद जब्त किए हैं। अभियान पुलगांव, छावनी, पुरानी भिलाई, वैशाली नगर, दुर्ग, उतई, अंडा और खुर्सीपार थाना क्षेत्रों में चलाया गया।

कहां से कितनी शराब जब्त?

  • पुलगांव: 5 आरोपियों से 157 पौवा शराब व 13 हजार रुपये
  • छावनी: 3 आरोपियों से 124 पौवा व 9 हजार रुपये
  • पुरानी भिलाई: 1 आरोपी से 34 पौवा व 600 रुपये
  • वैशाली नगर: 1 आरोपी से 30 पौवा
  • दुर्ग: 3 आरोपियों से 93 पौवा व 1 हजार रुपये
  • उतई: 2 आरोपियों से 38 पौवा
  • अंडा: 1 आरोपी से 30 पौवा
  • खुर्सीपार: 2 आरोपियों से 37 पौवा

अधिकारियों के अनुसार, 16 आरोपियों पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 2 पर 34(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस का कहना है कि ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और आगे भी ऐसे छापे पड़ते रहेंगे।