Bride Groom Video: इंटरनेट पर शादियों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. शादियों के वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं. वीडियो अगर दूल्हा और दुल्हन से जुड़ा हो तो लोग वीडियो को बहुत ही चाव से देखते हैं. आपने कई बार शादी के मौके पर बवाल देखा होगा. अक्सर बारात में कई लोग शराब पीकर उत्पात मचाते हैं. सोचिए अगर दूल्हा ही शराब पीकर आ जाए और स्टेज पर दुल्हन की जगह अपनी सास को ही वरमाला पहनाने लगे तो क्या होगा?
दुल्हन की जगह सास को पहनाने लगा वरमाला
इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स हैरान रह गए हैं. इस वीडियो में दूल्हा शराब के नशे में दिखाई दे रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा शराब के नशे में इतना धुत है कि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है. इसी चक्कर में स्टेज पर जयमाला के दौरान वह दुल्हन की बजाय अपनी सास को वरमाला पहनाने लगता है. वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि शादी के स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन दोनों खडे़ हैं. स्टेज पर जयमाला का कार्यक्रम चल रहा होता है. दूल्हा अपने हाथों में वरमाला लिए दिखाई देता है. इसके बाद जब उससे दुल्हन को वरमाला डालने के लिए कहा जाता है तो वह नशे में दुल्हन की जगह उसकी मां को वरमाला पहनाने लगता है. यह देख आस-पास खड़े लोग उसे रोकते हैं. देखें वीडियो-
https://www.instagram.com/_.chutiyapa._/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c9b3d271-cc81-4552-9ec4-9c5774dfb6ba&ig_mid=08E88CE8-C183-40EC-996A-8982026AC3F7
वरमाला डालने से पहले कुर्सी पर गिर जाता है दूल्हा
इसके बाद लोग दूल्हे से दुल्हन को वरमाला डालने के लिए कहते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा लोगों की बातें सुनकर अपने सिर को हिलाता है और फिर बड़ी मुश्किल से दुल्हन के गले में वरमाला डालने की कोशिश करता है. हालांकि वह नशे में इतना धुत था कि उससे संभला नहीं गया और दुल्हन को वरमाला डालने से पहले ही वह सोफे पर गिर जाता है. यह देख दुल्हन भी हैरान रह जाती है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि वीडियो कहां का है. वीडियो किसी नाटक का पार्ट भी हो सकता है.