दुष्कर्म केस में फंसे डीएसपी याकूब मेमन को अग्रिम जमानत

13

The Duniyadari : रायपुर। बलरामपुर में पदस्थ पुलिस अधिकारी डीएसपी याकूब मेमन को दुष्कर्म मामले में राहत मिली है। रायपुर सत्र न्यायालय ने सोमवार को सुनवाई के बाद उन्हें अग्रिम जमानत मंजूर कर दी।

गौरतलब है कि मेमन और एक महिला के बीच विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। महिला ने उन पर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था, जबकि अधिकारी का कहना है कि महिला ने उन्हें हनीट्रैप में फंसाकर पैसों और मकान के लिए दबाव बनाया।

डीएसपी ने 12 सितंबर को सरगुजा आईजी को शिकायत देकर महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। वहीं महिला का कहना है कि रायपुर में पोस्टिंग के दौरान आरोपी ने उसका शोषण किया और वीडियो बनाकर धमकाता रहा। महिला टिकरापारा में उनके मकान में किराए पर रहती थी और बलरामपुर ट्रांसफर के बाद भी संपर्क बना रहा।

अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मेमन को अग्रिम जमानत दे दी है। फिलहाल पुलिस टिकरापारा थाने में दर्ज मामले की जांच कर रही है।