दूसरी ने पति के भरे ऐसे कान, फिर साथ मिलकर सौतन की कर दी हत्या

0
8

The Duniyadari: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक शख्स ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर अपनी पहली पत्नी की हत्या कर दी. दूसरी पत्नी के शादी के कई सालों बाद तक भी बच्चे नहीं हुए. इस बात को लेकर पहली पत्नी उसे ताना देती थी. इस वजह से दूसरी पत्नी ने पति के साथ मिलकर सौतन को मौत के घाट उतार डाला. इसके बाद दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की.

महिला की हत्या 26 जनवरी को की गई थी. मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के कटरा शंकर नगर गांव का है, जहां रहने वाले मोहम्मद जमील ने दो शादी की हुई थीं. उसकी पहली पत्नी शमशुल निशा थी और दूसरी पत्नी शबनम है. शबनम अपने पति के अपनी सौतन को लेकर कान भरती थी. फिर दोनों ने मिलकर शमशुल निशा की 26 जनवरी की रात को हत्या कर दी.

पुलिस ने किया खुलासा

इसके बाद जमील थाने गया और लूटपाट की घटना बताते हुए कहा कि मेरी पहली पत्नी शमशुल निशा की हत्या कर दी गई है और दूसरी पत्नी शबनम को घायल कर दिया है. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की. पुलिस की छानबीन में चौकाने वाले खुलासे हुए. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शबनम और जमील ने ही शमशुल निशा की हत्या की है.

SP विकास कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साल 2002 में जमील की शादी दूसरी पत्नी शबनम से हुई थी. जमील ने शबनम से बच्चों के लिए शादी की थी, लेकिन उसके बच्चे नहीं हो रहे थे. इस बात को लेकर शमशुल निशा शबनम को आए दिन ताना देती थी. इसके साथ ही जमील से और शबनम से झगड़ा भी करती थी. इसलिए जमील और शबनम ने शमशुल निशा की घटना वाली रात धारदार हथियार से हत्या कर दी.

22 साल बाद भी नहीं है संतान

पुलिस ने हत्या के 11 दिन बाद मामले का खुलासा किया और जमील और शबनम को गिरफ्तार कर लिया. शबनम ने बताया कि जमील उससे ही ज्यादा प्यार करता था. जमील भी शबनम के साथ ही रहना चाहता था. इस बात से भी शमशुल निशा दोनों से काफी नाराज रहती थी और ताना देती थी . इससे परेशान होकर जमील और शबनम ने शमशुल निशा को मारने का प्लान बनाया.