दोनों हाथों पर स्याही के निशान से बवाल: LJP सांसद शांभवी चौधरी पर दो बार मतदान का आरोप, प्रशासन ने दी सफाई

12

The Duniyadari : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी इन दिनों एक वीडियो के चलते विवादों में हैं। वीडियो में वे मतदान के बाद दोनों हाथों की उंगलियों पर स्याही के निशान दिखाते हुए नजर आ रही हैं। इसी कारण विपक्षी दलों ने उन पर दो बार वोट डालने का आरोप लगाया है।

क्लिप में शांभवी पहले दाहिना हाथ दिखाती हैं, फिर तुरंत बायाँ हाथ उठाती हैं, जिस पर भी स्याही का निशान साफ दिखाई देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीतिक बहस छिड़ गई।

राजद प्रवक्ता कंचना यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो साझा कर तंज कसा — “ये तो एक नया फ्रॉड है। सांसद के दोनों हाथों पर स्याही है, यानी दो बार मतदान किया गया। अब जब मामला खुल गया है, तो उनके पिता अशोक चौधरी कैमरे के सामने इशारे करते दिख रहे हैं। चुनाव आयोग बताएं, आखिर यह कैसे मुमकिन है?”

कांग्रेस ने भी इस पर एनडीए और बीजेपी को घेरते हुए लिखा — “कमाल का खेला है!”

सोशल मीडिया पर भी लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने कहा, “यह तो कैमरे पर सबकुछ साफ हो गया।” वहीं दूसरे ने व्यंग्य किया, “क्या अब एनडीए प्रत्याशियों को 2.2 वोट का अधिकार है?”

हालांकि प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि शांभवी चौधरी ने केवल एक बार ही वोट डाला। अधिकारियों के अनुसार, उंगली पर स्याही गलती से दोनों हाथों में लग गई होगी, जब उन्होंने एक हाथ की उंगली से दूसरे हाथ की उंगली को छुआ।

यह पूरा मामला 6 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान का है। उस समय शांभवी अपने पिता — जेडीयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी और मां नीता चौधरी के साथ मतदान केंद्र पहुंची थीं। वोट डालने के बाद तीनों ने मीडिया के सामने स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए तस्वीरें खिंचवाई थीं।