The Duniyadari: झारखंड में एक पति ने 10 हजार रुपये की सुपारी देकर अपने ही दोस्तों के हाथों पत्नी की हत्या करा दी. पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी गैर युवक के साथ अवैध संबंध है. घटना गोड्डा जिला के बसंतराय थाना क्षेत्र की है. आऱोपी का नाम वरुण मंडल है.
आरोपी वरुण मंडल को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी गैर पुरुष के साथ अवध संबंध है और गैरमौजूदगी में अपने कथित प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाती है. इसके बाद वरुण ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची. उसने अपने दो साथियों टुनटुन तांती और भूदेव दास को 10 हजार रुपये की सुपारी दी.
गला दबाकर महिला की हत्या
पहले तीनों आरोपियों ने जमकर शराब पी, फिर महिला को घर से बुलाकर सुनसान स्थान पर ले गए. यहां महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. महिला की लाश को बसंत राय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर सस्ती गांव (महेशपुर बहियार) के पास फेंक दिया. 13 फरवरी को अज्ञात महिला का शव पाया गया था, जिसके बाद बसंतराय थाने की पुलिस अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई थी.
क्या बोले एसपी?
एसपी अनिमेष नेथनी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने जांच के क्रम में बसंतराय थाना क्षेत्र चनाईचक गांव के हने वाले टुनटुन तांती और पथरगामा थाना क्षेत्र के रहने वाले भुदेव दास दास को शक के आधार पर हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. इसी क्रम में मृतका के पति वरुण के द्वारा उन्हें अपनी पत्नी की हत्या के लिए 10 हजार रुपयों की सुपारी देने की बात कबूली.
घटनास्थल से सैंडल-मोबाइल बरामद
अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से मृतका का सैंडल, मोबाइल, आरोपियों के पास से नशा करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला चिलम और 9710 कैश बरामद किया है. फिलहाल हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता आरोपी पति वरुण मंडल फरार है. उसकी धर पकड़ के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.