The Duniyadari: रायपुर- तिल्दा नेवरा पुलिस ने बेटे यानी अपने दोस्त को घूमने बाहर जाने से मना करने पर पिता के हत्या करने वाले दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों सगे भाई हैं। दोनों ने मिलकर पत्थर और डण्डा से बेरहमी से मारकर की हत्या की थी।आरोपियो से पत्थर, डण्डा और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए गए हैं।
आरोपियों के नाम पुनीत विश्वकर्मा उर्फ मल्टू 24 सन्नी विश्वकर्मा उर्फ शोले 20 वार्ड क्र0 15 तिल्दा निवासी हैं। 1 फरवरी को रात्रि में मृतक अमृत बारले का लड़का हीरालाल बारले और मोहल्ले का शोले उर्फ सन्नी विश्वकर्मा वार्ड क्र0 15 दुर्गा मंदिर के सामने तिल्दा में बातचीत कर रहे थे। रात्रि करीब 10ः00 जे मृतक अमृत बारले अपने लडका हीरालाल बारले को खाना खाने के लिये घर चलो कहकर बुलाने आया।
शोले उर्फ सन्नी को बोला की क्यों मेरे लड़का को बिगाड़ते हो कहने पर ‘’ शोले उर्फ सन्नी विश्वकर्मा मृतक अमृत बारले का काॅलर पकडकर हाथ मुक्का से मारपीट कि या उसी समय सन्नी विश्वकर्मा का भाई मल्टू उर्फ पुनीत विश्वकर्मा आया और मेरे भाई को मारे हो कहते हुये *मृतक अमृत बारले की हत्या करने की नियत से प्राणघातक हमला कर मारपीट किये जिससे मृतक के सिर, हाथ, कमर एवं पेट अंदरूनी भाग में चोट लगने से मृत्यु हो गई थी।
दोनो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध कार्य करना स्वीकार करने पर उनके द्वारा मारपीट में प्रयोग किया गया। आलाजरब डण्डा, पत्थर तथा उनके घटना समय पहने कपडे जिसमें खून के दाग लगा है को जप्त किया गया है तथा आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड र जेल भेजा गया है।