दोहरे हत्या कांड का खुलासा: दामाद निकला कातिल, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

7

The Duniyadari : कोरिया। जिले के बड़े साल्ही इलाके में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्या कांड का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने बताया कि मृतक रायराम केंवट और उनकी पत्नी पार्वती बाई की हत्या उनके दामाद सुरेश ठाकुर उर्फ कानपुरिया (निवासी विनोबा नगर, कानपुर देहात) ने अपने साथी प्रदीप बैरागी (मंडला, मध्यप्रदेश) के साथ मिलकर की थी। तीसरा आरोपी सहदेव सूर्यवंशी (ठगगांव) ने दोनों को छिपने में मदद की थी।

घटना 14 अक्टूबर की रात ग्राम बड़े साल्ही की है। बचरापोंडी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि रायराम केंवट के घर में आग लगी है। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि मकान पूरी तरह जल चुका था, रायराम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पत्नी पार्वती बाई गंभीर रूप से झुलसी हुई थी और इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

जांच में सामने आया कि सुरेश ठाकुर ने रायराम से चल रहे पारिवारिक विवाद के चलते यह साजिश रची थी। खड़गवां से पेट्रोल भरवाकर वह रात में घर पहुंचा और सोते हुए रायराम पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पार्वती बाई ने बीच-बचाव की कोशिश की तो वह भी लपटों में झुलस गई।

घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। सायबर सेल की मदद से पुलिस ने उनका पीछा करते हुए महाराष्ट्र के नागपुर तक दबिश दी। लौटते समय दोनों आरोपियों को रतनपुर-कटघोरा मार्ग पर यात्री बस से धर दबोचा गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया।

कोरिया पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल दोहरे हत्या कांड का खुलासा हुआ, बल्कि एक और संभावित वारदात भी टल गई। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस पुलिस लाइन से कुमार चौक बैकुंठपुर तक निकाला, ताकि लोगों को अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्ती का संदेश मिले।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मामला ससुराल पक्ष से चल रहे विवाद का परिणाम था और टीम ने सटीक तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में आगे बढ़ाया है।