दो आरोपी गिरफ़्तार, चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद

30

The Duniyadari : रायपुर। राजधानी पुलिस ने शहर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदातों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो सक्रिय झपटमारों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें, तीन मोबाइल फोन और दो महिलाओं के पर्स बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई गई है।

हाल के दिनों में रायपुर और डोंगरगढ़ क्षेत्र में झपटमारी की घटनाएँ बढ़ने के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था। संदिग्धों की निगरानी के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले और छापा मारकर निरंजन बंजारे (22), कुंदरापारा और उसका साथी शंकर शेट्टी (22), कृष्णा नगर (वर्तमान में भिलाई कैम्प-01) को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे न्यू राजेंद्र नगर, गंज, आजाद चौक, पंडरी, देवेंद्र नगर और मुजगहन जैसे कई इलाकों में राहगीरों से मोबाइल और पर्स झपटकर फरार हो जाते थे। इसके अलावा वे पार्किंग या घरों के बाहर खड़ी बाइकों को भी निशाना बनाते थे।

पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं तथा रिहाई के बाद फिर से वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था।

गुढ़ियारी थाना प्रभारी की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और सप्लाई नेटवर्क की तलाश में जुट चुकी है।

इस कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि शहर में लगातार बढ़ रही झपटमारी और वाहन चोरी की घटनाओं पर अब रोक लगेगी।