दो कत्ल के जुर्म में सजा काट रहा था, पैरोल पर बाहर आया तो बीवी की हत्या कर हो गया फरार

0
33

महाराष्ट्र के लातूर से डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां परोल पर जेल से बाहर आए दो हत्याओं के एक दोषी ने एक और जान ले ली और फरार हो गया.

पुलिस ने बुधवार को बताया कि पैरोल पर बाहर आए हत्या के एक दोषी ने जिले के उदगीर में कथित तौर पर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी अमित नटकरे उर्फ सोनू फरार हो गया जबकि इस घटना से इलाके में हंगामा मच गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, नटकारे पहले भी हत्या के दो मामलों में दोषी था और उनमें से एक में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

अधिकारी ने कहा, पैरोल पर बाहर आकर वह अपनी पत्नी भाग्यश्री को परेशान कर रहा था और उससे अपने माता-पिता से पैसे लाने की मांग कर रहा था ताकि वह अपनी सजा के खिलाफ अपील दायर कर सके. मंगलवार देर रात इस मुद्दे पर दोनों में झगड़ा हुआ और नटकारे ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को दो बार गोली मार दी. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि परोल पर बाहर आए किसी संगीन जु्र्म के आरोपी या दोषियों द्वापा कई बार अपराध कर फरार होने के मामले सामने आए हैं. इसी साल महाराष्ट्र के सांगली से रेप की एक घटना सामने आई थी.

यहां एक शख्स ने 15 साल की एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने वाला हत्या के आरोप में पहले से ही जेल में बंद था और पैरोल पर बाहर आया हुआ था. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पैरोल पर बाहर आए हत्या के एक आरोपी ने महाराष्ट्र के सांगली शहर में 15 साल की एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी संजय प्रकाश माने को गिरफ्तार कर लिया गया.