The Duniyadari: रायगढ़- सरकारी स्कूल की दो छात्राओं के साथ बैडटच का मामला सामने आया है। जिसमें प्रधान पाठक ने गलत तरीके से सिर और पीठ पर हाथ फेरा। जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत प्रिंसिपल और थाना में की है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
सराईपाली के सरकारी स्कूल में विजय कुमार पटेल प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है। बुधवार को स्कूल में सामान्य कक्षाएं चल रही थीं। तभी प्रधान पाठक विजय कुमार पटेल स्कूल की दो छात्राओं को पढ़ाते दौरान सिर और उसके पीठ पर गलत ढंग से हाथ फेरा।
जिससे छात्राओं को बैडटच का अहसास हुआ और उन्होंने इसका विरोध किया। बाद में उन्होंने मामले की जानकारी अपने परिजनों दी। जिसके बाद परिजनों ने प्रधान पाठक की शिकायत प्राचार्य से की और आज पूंजीपथरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया। जहां पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।