The Duniyadari: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. यहां ब्यौहारी रेलवे स्टेशन के पास सिंगरौली से जबलपुर जा रही 11651 इंटरसिटी एक्सप्रेस की कपलिंग टूट गई. इसकी की वजह से ट्रेन के दो डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया.
गनीमत रही कि कुछ ही देर में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अलग हुए डिब्बों को वापस ट्रेन में जोड़ कर पूरी गाड़ी को जबलपुर के लिए रवाना किया गया. हालांकि इस दौरान करीब एक घंटे तक मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.
जानकारी के मुताबिक 11651 सीधी सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह ट्रेन 6 बजकर 25 मिनट पर सीधी स्टेशन से जबलपुर के लिए रवाना हुई थी. करीब 7 बजे यह ट्रेन ब्यौहारी रेलवे स्टेशन के आउटर पर पहुंची ही थी कि एक जोर का झटका लगा और गाड़ी में पीछे के दो डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए. इस हादसे में इंजन से जुड़ा साधारण चेयरकार कोच तो आगे निकल गया, लेकिन एसी चेयरकार कोच और अन्य डिब्बे लगभग 200 मीटर पीछे छूट गए. चूंकि उस समय ट्रेन की गति अधिक थी, इसलिए यात्रियों में भगदड़ मच गई.
यात्रियों को कई बार लगे झटके
कई यात्रियों ने जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदने की भी कोशिश की. गनीमत रही कि पीछे छूटे डिब्बों की स्पीड धीरे धीरे कम होने लगी और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस ट्रेन में सवार यात्रियों के मुताबिक ट्रेन चलने के बाद से ही उन्हें कई बार हल्के झटके महसूस हुए थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. घटना के तुरंत बाद ट्रेन के गार्ड ने लोको पायलट से संपर्क किया और ट्रेन को रोका गया.
जानकारी के मुताबिक 11651 सीधी सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह ट्रेन 6 बजकर 25 मिनट पर सीधी स्टेशन से जबलपुर के लिए रवाना हुई थी. करीब 7 बजे यह ट्रेन ब्यौहारी रेलवे स्टेशन के आउटर पर पहुंची ही थी कि एक जोर का झटका लगा और गाड़ी में पीछे के दो डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए. इस हादसे में इंजन से जुड़ा साधारण चेयरकार कोच तो आगे निकल गया, लेकिन एसी चेयरकार कोच और अन्य डिब्बे लगभग 200 मीटर पीछे छूट गए. चूंकि उस समय ट्रेन की गति अधिक थी, इसलिए यात्रियों में भगदड़ मच गई.