धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन जगहों पर छापेमारी, 17 जुआरी गिरफ्तार – 2.72 लाख से अधिक की जप्ती

20

The Duniyadari : धमतरी। पुलिस ने शहर में जुए के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए लगातार तीन जगहों पर छापा मारा और 17 लोगों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में पुलिस ने नकद राशि, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और ताश की गड्डियाँ जब्त की हैं। कुल जब्त माल की कीमत करीब 2 लाख 72 हजार रुपये बताई गई है।

छत पर चल रहा था जुए का ठिकाना

कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ब्रम्ह चीक इलाके में एक मकान की छत पर जुआ खेला जा रहा है। दबिश देने पर वहां 8 लोग ताश के पत्तों पर दांव लगाते मिले। पुलिस ने मौके से 22,550 रुपये नकद, 9 मोबाइल फोन और 6 मोटरसाइकिलें बरामद कीं।

रेलवे स्टेशन के पीछे पकड़े गए 5 आरोपी

दूसरी रेड रेलवे स्टेशन के पीछे पुराने ट्रक यूनियन क्षेत्र में हुई। यहाँ पुलिस ने 5 जुआरियों को मौके से पकड़ा। उनके पास से 5,240 रुपये और ताश की गड्डियाँ मिलीं।

स्टेशन पारा से 4 जुआरी गिरफ्तार

इसी इलाके में हुई तीसरी कार्रवाई में पुलिस ने 4 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। इस दौरान 5,030 रुपये और ताश की पत्तियाँ जब्त की गईं।

पुलिस का सख्त संदेश

सभी 17 आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध जुआ व सट्टे पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।