The Duniyadari : धमतरी। जिले में एक युवक ने पारिवारिक जमीन विवाद से परेशान होकर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर खुद को आग लगाने का प्रयास किया। कलेक्ट्रेट में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने युवक की संदिग्ध हरकत देखकर समय रहते उसे पकड़ लिया और आत्मदाह की कोशिश नाकाम कर दी।
घटना भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी देवेंद्र कुमार साहू से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि पुश्तैनी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है और कई बार शिकायत करने के बावजूद समाधान नहीं मिला। इसी मुद्दे को लेकर वह सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में अपनी अर्ज़ी लेकर पहुंचा था।
आवाजाही के बीच उसने अपने पास रखा केरोसिन निकालते ही सुरक्षाकर्मियों की नज़र उस पर पड़ गई। तत्काल केरोसिन का डिब्बा छीना गया और पुलिस ने युवक को पकड़कर रुद्री थाने भेज दिया।
पीड़ित का कहना है कि पिता के निधन के बाद कोटवार द्वारा दस्तावेज़ों में अनियमितता की गई, जिसके चलते मामला अदालत में भी विचाराधीन है। प्रशासन अब इस मामले की जांच में जुट गया है।














