धान कटाई के दौरान खेत में मिला कंकाल, गांव में हड़कंप

26

The Duniyadari : सूरजपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कोट गांव में धान की कटाई के दौरान एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मजदूर जब फसल काट रहे थे तभी खेत की मिट्टी से मानव कंकाल दिखा, जिसे देखकर सभी भयभीत हो गए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और खेत के पूरे हिस्से को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। आसपास के ग्रामीणों का भी कहना है कि इस जगह लंबे समय से कोई नहीं गया था, क्योंकि खेत काफी अंदरूनी हिस्से में है।

पुलिस संदिग्ध मौत मानकर कर रही जांच

प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कंकाल कई महीनों पुराना हो सकता है। इस आधार पर पुलिस सड़न व विघटन के समय का मिलान कर रही है।

अधिकारियों का कहना है कि—

“यह मामला सामान्य नहीं लगता। शव की पहचान और मौत के कारण का पता लगाने के लिए हर सुराग खंगाला जा रहा है।”

फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है, ताकि कंकाल के नमूनों की जांच कर पहचान संबंधी जानकारी जुटाई जा सके।

ग्रामीणों में दहशत, बीते मामलों को भी खंगालने की तैयारी

ग्रामीणों में चर्चा है कि कहीं यह किसी लापता व्यक्ति का मामला तो नहीं। पुलिस अब पिछले महीनों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों का मिलान करने की तैयारी में है।