The Duniyadari : रायपुर। प्रदेश में धान खरीदी का सीजन चरम पर है और इसी दौरान बाहरी राज्यों के किसान तथा दलाल बड़ी मात्रा में धान खपाने की कोशिश कर रहे हैं। इस स्थिति को रोकने के लिए राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि अब तक निगरानी टीमों ने लगभग 25 हजार मीट्रिक टन बाहरी धान जब्त किया है, जिसे प्रदेश की मंडियों में खपाने की तैयारी थी।

मंत्री बघेल ने धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश की सीमाओं पर 273 चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां लगातार जांच और निगरानी जारी है। बॉर्डर वाले जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि बाहर से आने वाले ट्रकों को तुरंत रोका जा सके।

उन्होंने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ में किसानों को देश में सबसे अधिक समर्थन मूल्य मिलता है—प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक खरीद और प्रति क्विंटल 3100 रुपये का भुगतान किया जाता है। यही कारण है कि अन्य राज्यों के लोग यहां धान बेचकर फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।
मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्थानीय किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी केंद्र में किसानों के धान का अतिरिक्त या गलत तौल किया जाता है, तो तुरंत कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि वे स्वयं कई जिलों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं ताकि खरीदी प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी रहे।














