The Duniyadari : गरियाबंद — खरीदी अभियान शुरू होने से पहले ओडिशा सीमा से सटे इलाकों में सहायक दलाल फिर सक्रिय हो गए हैं और सीमापार से सस्ती आवक बढ़ने लगी है। सूचना मिलने पर देवभोग तहसीलदार की टीम ने नवरंगपुर (ओडिशा) से आ रहा एक पासिंग ट्रक रोका और उस पर लदा लगभग 400 से अधिक बोरे धान जब्त कर लिये। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त ट्रक अक्सर सीमावर्ती हिस्सों में धान उतारता हुआ पाया गया था, और चालक कोई वैधानिक कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया।
क्षेत्रीय पैदावार के आंकड़ों के मुताबिक किसान प्रति एकड़ सामान्यतः 10–12 क्विंटल तक उपज प्राप्त करते हैं, जबकि सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदी 20 क्विंटल तक की होती है। यही यथार्थ कई किसानों और दलालों को सीमापार से सस्ता धान लाकर अंतर की पूर्ति करने के लिए प्रेरित करता है। ओडिशा में दोनो मौसमों में ऊँची पैदावार होने के कारण वहां से सस्ता धान बाजार में आना आसान रहता है और यही स्थिति कुछ लोगों को अवैध भंडारण व मुनाफाखोरी की ओर उकसाती है।
घटना के बाद प्रशासन ने सीमांत इलाकों में नजरदारी तेज कर दी है और बिचौलियों तथा अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई बढ़ाने का संकेत दिया है। तहसीलदार ने बताया कि आगे भी ऐसे परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और नियमों के उल्लंघन पर कानूनन कार्रवाई की जाएगी।