धीरेंद्र शास्त्री के काफिले में हादसा टला, अचानक युवक आने से गाड़ियां टकराईं

13

The Duniyadari : दुर्ग जिले में सोमवार को एक अप्रत्याशित घटना सामने आई, जब प्रसिद्ध कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री के काफिले के आगे अचानक एक युवक आ गया। स्थिति संभालने के लिए सुरक्षा वाहन को तेज़ी से ब्रेक लगाना पड़ा, जिससे पीछे चल रही कुछ गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

इस टक्कर में काफिले में शामिल एक डिफेंडर वाहन और दो इनोवा कारों को क्षति पहुंची है। राहत की बात यह रही कि वाहन में सवार पं. धीरेंद्र शास्त्री, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय सहित सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।

घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया। इसके बाद पं. धीरेंद्र शास्त्री ने उपस्थित लोगों और समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि श्रद्धा के नाम पर जल्दबाज़ी या जोखिम भरे कदम न उठाएं, क्योंकि इससे अनावश्यक हादसे हो सकते हैं।

फिलहाल मामले में किसी तरह की बड़ी अनहोनी नहीं हुई है और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।