धूल डस्ट से परेशान दीपका में चक्का जाम, बैठक में फैसला,पानी छिड़काव के लिए जिम्मेदारी तय

0
180

दीपका/ गेवरा। एसईसीएल दीपका गेवरा एवं रोड सेल की हजारों ट्रकों के रोजाना आने जाने उड़ने वाली डस्ट से परेशान रहवासियों का गुस्सा आखिरकार बुधवार को फूट पड़ा। आक्रोशित कॉलोनीवासियों के साथ दीपका नगर पालिका के पार्षद अरुनीश तिवारी एवं उनके समर्थकों की भीड़ थाना चौक पर इकट्ठा होकर चक्का जाम कर दिया जिससे 2 घंटे तक परिवहन ठप रहा।

चक्का जाम के बाद जागा प्रशासन

चक्का जाम होते ही आनन-फानन में एसईसीएल दीपका गेवरा के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंच गए हैं और लोगों को जिम्मेदारी तय करने का आश्वासन दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह की मौजूदगी में गुरुवार को बैठक कर समस्या का निराकरण करने की बात कही तब जाकर आंदोलन समाप्त हुआ।

डस्ट की समस्या को लेकर प्रगति हाउस दीपका में एसईसीएल दीपका गेवरा एसीबी इंडिया के अधिकारियों की बैठक दीपका नायाब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव नगर कोतवाल अविनाश सिंह एवं नगर पालिका परिषद के सीएमओ भोला सिंह ठाकुर तथा नगरपालिका के वरिष्ठ पार्षद अरुनीश तिवारी के साथ बैठक कर जिम्मेदारी तय की गई।

डस्ट की समस्या से बचने पानी छिड़काव पर राजी

इस जिम्मेदारी के तहत दीपका की ओर से दीपका श्रमिक चौक से लेकर थाना चौक थाना चौक से हल्दी बाजार सराई सिंगार तथा प्रगति नगर कॉलोनी में दीपका एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा पानी का छिड़काव किया जाएगा वही गेवरा प्रबंधन थाना चौक से गेवरा श्रमिक चौक तक तथा एसीबी कंपनी थाना चौक से एसीबी गेट तक पानी का छिड़काव करेगी।

सभा में उपस्थित नगर पालिका सीएमओ भोला सिंह ठाकुर ने थाना चौक से होते हुए गौरव पथ सेंट थॉमस स्कूल से मेन रोड तक दोनों आगे पीछे के मार्ग को नगर पालिका परिषद के द्वारा पानी छिड़काव करने की जिम्मेदारी ली।
इन सभी जगहों पर पानी छिड़काव की जिम्मेदारी सभी उपस्थित अधिकारियों ने स्वीकार करते हुए कॉलोनी वासियों की ओर से नगर पालिका परिषद दीपका के पार्षद अरुनीश तिवारी को लिखित आश्वासन दिया।

बैठक में मौजूद जिम्मेदारी अधिकारियों में दीपका से अजीत चौधरी, पीएस मूर्ति ,आलोक श्रीवास्तव एवं गेवरा से के सुरेश एसीबी कंपनी से मनोज सिंह एवं रविंदर तथा कॉलोनी वासियों की ओर से सत्य प्रकाश चंद्रा एवं विनोद कर्ष उपस्थित हुए।

वर्जन-:
धूल डस्ट की समस्या से निजात दिलाने के लिए केवल केवल 3 माह नहीं 12 महीने पानी का छिड़काव करना होगा। जब धूल उड़े पानी छिड़कना पड़ेगा चाहे मौसम कोई भी हो जिम्मेदारी तय किया है तो निभाना भी होगा।
. वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव,नायाब तहसीलदार दीपका ।

लिखित आश्वासन मिलने के बाद भी अगर पानी का छिड़काव नहीं किया गया तो 1 हफ्ते के बाद पुनः आंदोलन एवं चक्का जाम किया जाएगा।
. अरुनीश तिवारी,पार्षद दीपिका नगर पालिका परिषद।