नई दिल्ली: संसद में मतदान जारी, प्रमुख नेता कर चुके वोटिंग, जीत के लिए प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर

42

️ उपराष्ट्रपति चुनाव:  संसद भवन में मतदान जारी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित वरिष्ठ नेता कर चुके मतदान, एनडीए और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला, सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना तक चुनावी प्रक्रिया सक्रिय

नई दिल्ली। भारत में उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान प्रक्रिया संसद भवन में पूरे जोश और सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। सुबह 10 बजे से शुरू हुई वोटिंग में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद और केंद्रीय मंत्री अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा मतदान करने संसद पहुंचे। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपने मत डाले। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा, भाजपा सांसद कंगना रनौत और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई भी वोटिंग में शामिल हुए।

उधर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अपने राज्य के कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक कर मतदान को लेकर रणनीति और निर्देश दिए। वहीं, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने अपने विश्वास का इज़हार करते हुए क्रॉस वोटिंग की अटकलों को खारिज किया और कहा कि वह केवल सांसदों की स्वतंत्र सोच पर भरोसा रखते हैं।

एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि यह चुनाव भारतीय राष्ट्रवाद और विकास के एजेंडे के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी जीत से ‘विकसित भारत’ की दिशा को मजबूती मिलेगी।

मतदान प्रक्रिया संसद भवन में शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके बाद मतगणना शुरू होगी और परिणाम शाम तक घोषित होने की संभावना है। इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी है और सभी सांसदों से मतदान प्रक्रिया का पालन करने का अनुरोध किया है।