The Duniyadari: रायपुर- छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से नई शराब नीति लागू हो जाएगी और इसके साथ ही 67 नई दूकानें भी खुलेंगी। राज्य में पहले से ही 647 दूकानें संचालित हैं, वहीं नई ब्रांड की शराब के साथ कीमतें भी कम होंगी।
नई शराब नीति के अनुसार शराब की कीमतों में 20, 100 और 300 रूपए की कमी आने की संभावना है।