नए साल की रात सख्ती: नशे में ड्राइविंग पर वाहन जब्ती, आयोजकों पर भी कार्रवाई तय

30

The Duniyadari : रायपुर |नववर्ष की पूर्व संध्या पर राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। 31 दिसंबर की रात शहरभर में होने वाले जश्न पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। पुलिस का साफ संदेश है—नशे में वाहन चलाने और हुड़दंग मचाने वालों के लिए इस बार कोई रियायत नहीं होगी। ऐसे मामलों में वाहन जब्ती से लेकर आयोजकों तक पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट, बार और फार्महाउस संचालकों को निर्देश दिए हैं कि बिना पूर्व अनुमति किसी भी तरह का कार्यक्रम आयोजित न किया जाए। शराब परोसने के लिए आबकारी अनुमति अनिवार्य होगी। साथ ही आयोजकों की जिम्मेदारी होगी कि उनके मेहमान नशे की हालत में सड़कों पर न उतरें। इसके लिए ड्राइवर या सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था आयोजक को ही करनी होगी।

ड्रग्स नेटवर्क पर शिकंजा, कई गिरफ्तार
नववर्ष से पहले नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ भी पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। अमलीडीह क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में छापा मारकर पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को पकड़ा था। इसके बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए तीन और लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इनके पास से प्रतिबंधित नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।

जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी किसी न किसी रूप में इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े रहे हैं और उनका संपर्क महाराष्ट्र व बिहार तक फैला हुआ है। ड्रग्स की सप्लाई नागपुर से दुर्ग होते हुए रायपुर तक की जा रही थी। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों को भी जेल भेजा जा चुका है

आयोजकों से मांगी गई पूरी जानकारी

पुलिस ने सभी बड़े आयोजनों की विस्तृत जानकारी तलब की है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सेलिब्रिटी, तैनात बाउंसर, सुरक्षा कर्मियों और स्टाफ की सूची देना अनिवार्य किया गया है। पुलिस प्रशासन जल्द ही होटल, रेस्टोरेंट, बार संचालकों और इवेंट आयोजकों की बैठक बुलाकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करेगा।
प्रशासन का उद्देश्य साफ है—नया साल सुरक्षित माहौल में मनाया जाए, ताकि जश्न किसी हादसे या कानून-व्यवस्था की समस्या में न बदले।