The Duniyadari : रायपुर।राजधानी रायपुर में नए वर्ष के आगमन से पहले पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। विधानसभा क्षेत्र के पिरदा इलाके में स्थित एक निजी फार्म हाउस में चल रही पार्टी पर पुलिस ने दबिश देकर 21 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। सभी के नशे की हालत में पाए जाने के बाद उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जेडी फार्म हाउस में देर रात निजी पार्टी आयोजित की जा रही थी, जिसमें युवक और युवतियां शामिल थे। सूचना मिली थी कि पार्टी के दौरान अवैध नशे का सेवन किया जा रहा है और परिसर में गैरकानूनी हथियार भी मौजूद हो सकते हैं। इस इनपुट के आधार पर क्राइम ब्रांच और विधानसभा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर छापा मारा।
रेड के दौरान फार्म हाउस में मौजूद सभी लोगों की जांच की गई, जहां अधिकांश युवक-युवतियां नशे की हालत में पाए गए। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की और सभी 21 लोगों को थाने लाकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की।

इस कार्रवाई को लेकर रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। नए साल के मद्देनज़र अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।














